राष्ट्रीय परशुराम परिषद की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण, सरकारी सहायता मिलने तक गरीबों की सहायता करेगी संस्था

 


राष्ट्रीय परशुराम परिषद की ओर से खाद्य सामग्री का वितरण, सरकारी सहायता मिलने तक गरीबों की सहायता करेगी संस्था


21 दिन के लॉकडाउन के मद्देनजर शुक्रवार 26 मार्च को नोएडा शहर में फुटपाथ पर रहने वाले गरीब परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री जैसे दूध, ब्रेड, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन(इंडिया), राष्ट्रीय परशुराम परिषद की तरफ से पत्रकार सुशील पंडित व वरिष्ठ समाजसेवी जमील अहमद, भाजपा के जिला मंत्री अमित पंडित, समाजसेवी राहुल शर्मा, एडवोकेट कपिल नागर, दीपू पंडित द्वारा नोएडा के विभिन्न स्थानों पर जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी सहायता पहुंचने तक संस्था द्वारा गरीब परिवारों को लगातार जरूरी खाद्य सामग्री का वितरण जारी रहेगा ।