महिला से आठ संक्रमित, 900 लोगों से मिले ये मरीज
नई दिल्ली। दिल्ली के दिलशाद गार्डन स्थित एल ब्लॉक में अब महिला से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो चुकी है। मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अब तक इन आठ मरीजों के संपर्क में लगभग 900 से ज्यादा लोग आ चुके हैं। सरकार ने सभी को 14 दिन के लिए घरों में ही रहने की सलाह दी है।
बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि मौजपुर के एक मोहल्ला क्लीनिक में जो डॉक्टर कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आया था, उसके संपर्क में आने वाले 900 लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में रखा गया है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 36 हो गई है। इनमें एक विदेशी है तो वहीं 6 मरीज ठीक हो घर जा चुके हैं। एक की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि मौजपुर के मोहनपुरी इलाके के मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर एक महिला के इलाज के दौरान संक्रमित हो गए थे और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में यह आदेश दिए गए थे कि 12 मार्च से 18 मार्च के बीच जो लोग मोहल्ला क्लीनिक में इलाज के लिए गए थे वह खुद को 14 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें या फिर आसपास के स्वास्थ्य अधिकारी को फोन करें। ऐसे में 900 लोगों का पता चला है जो डॉक्टर से इलाज कराने के लिए पहुंचे थे।
ऐसे आठ लोग आए कोरोना की चपेट में
10 मार्च : एल ब्लॉक, दिलशाद गार्डन निवासी महिला दुबई से वापस आई।
12 मार्च : जुकाम, बुखार होने पर मौजपुर के मोहल्ला क्लीनिक में जांच कराने पहुंची।
17 मार्च : महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि।
20 मार्च : महिला के भाई और उसकी मां में भी मिला वायरस।
21 मार्च : महिला की दोनों बेटियां भी संक्रमित हुईं।
22 मार्च : मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर को हुआ संक्रमण।
25 मार्च : डॉक्टर की बेटी और पत्नी में मिला संक्रमण।
सफदरजंग में भर्ती हैं डॉक्टर
जीटीबी से सफदरजंग अस्पताल रेफर होने के बाद संक्रमित डॉक्टर की हालत ठीक बताई जा रही है। अब वह आईसीयू से बाहर आ चुके हैं और बात भी कर पा रहे हैं। उनका ब्लड प्रेशर ठीक है और फेफड़े भी ठीक काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी भी बुखार और खांसी है। डॉक्टर के घर के बाहर कोरोना होम क्वारंटीन का पर्चा लगा दिया है, जिस पर लिखा है कि आप सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि मोहनपुरी, मौजपुर दिल्ली मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए वे सभी मरीज और लोग जो 12 मार्च से 18 मार्च के बीच उनसे इलाज कराने गए या अन्य तरह से उनके संपर्क में आए वो खुद को 15 दिनों तक अपने घरों में सुरक्षित रखें। यदि कोरोना वायरस के लक्षण पता चलें तो तुरंत कंट्रोल रूम डीडीएमए जिला शाहदरा एफ ब्लॉक में रिपोर्ट करें।