केजरीवाल की नई कैबिनेट में इमरान हुसैन भी शामिल, ये हैं पिछली बार की उपलब्धियां

 


केजरीवाल की नई कैबिनेट में इमरान हुसैन भी शामिल, ये हैं पिछली बार की उपलब्धियां


पिछली बार केजरीवाल की सरकार में खाद्य व आपूर्ति मंत्री का पद संभालने वाले इमरान हुसैन ने रविवार को एक बार फिर मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ ली। इमरान हुसैन ने बल्लीमारान सीट से जीत दर्ज की है। उस सीट पर भाजपा की उम्मीदवार लता सोढ़ी और कांग्रेस से हारून यूसुफ मैदान में थे। यहां इमरान हुसैन 36172 वोट से जीत की। इमरान को कुल 65644 वोट मिले हैं। वहीं भाजपा की लता को 29472 वोट मिले हैं। जबकि कांग्रेस को मात्र 4802 मत हासिल हुए हैं।


 

पिछली सरकार में इमरान हुसैन ने सरकारी राशन की गड़बड़ियों को दूर किया और फर्जी राशनकार्डों पर कार्रवाई की। इसको लेकर वह काफी चर्चा में भी रहे। उनके विभाग से उम्मीदें हैं कि इस बार डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन को लागू किया जाएगा। साथ ही राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को और बेहतर किया जाएगा। इमरान हुसैन ने बीबीएस की शिक्षा ग्रहण की है।  

5. नाम : इमरान हुसैन
शिक्षा: बीबीएस
कहां से जीते : बल्लीमारान
किसे हराया : भाजपा प्रत्याशी लता
कितने मतों से हराया : 36,172
खास : पिछली सरकार में खाद्य व आपूर्ति मंत्री
-विभाग की उपलब्धियां :
. सरकारी राशन वितरण की गड़बड़ियों को दूर करना
. फर्जी राशनकार्ड पर कार्रवाई
-विभाग से उम्मीदें :
. डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ राशन को लागू करना
. राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहतर करना