हादसे में शरीर से अलग हो चुके हाथ को दुबारा जोड़ा, मरीज को मिली नई जिंदगी
हादसे में शरीर से अलग हो चुके हाथ को दुबारा जोड़ा, मरीज को मिली नई जिंदगी सार गाजियाबाद के वसुंधरा के पास हुए दुर्घटना में व्यक्ति का हाथ उसके शरीर से हुआ अलग दुर्घटना के छह से सात घंटे बाद हुआ ऑपरेशन आठ डॉक्टरों की टीम ने नौ घंटे तक ऑपरेशन कर दुर्घटना में घायल से जोड़ा उसका हाथ विस्तार…